जादौन राजपूत और उप गोत्र JADON पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए JADON को क्लिक करें। अत्रि अगर आपको यह देखना है कि मूल गोत्र अत्रि कहां पाया जाता है तो नीले रंग से हाई लाइट अत्री को क्लिक करें रावत रावत गोत्र के लिए नीले अक्षरों में लिखे रावत को क्लिक कीजिए। भिरगुदे भिरगुदे उपगोत् के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए नीले रंग से लिखे भिरगुदे को क्लिक करें। --------------------------------------------------------------- साथियों जैसे जैसे मेरी यह उप गोत्र की लिस्ट लोगों के पास पहुंच रही है इसमें कुछ कमियों के बारे में मुझे जानकारी मिल रही है मैं उसको यहां आप सभी के साथ साझा करना चाहता हूं पहली जानकारी टमकोले या टमकोलिया उप गोत्र के बारे में है इन लोगों का असली गोत्र वैश्णावत है। दूसरी जानकारी उप गोत्र बड़गाइयां और बरकतुल्ला दोनों एक ही हैं।