जादौन राजपूतों के गांव और उप गोत्र या कुल
जय राजपुताना सभी दोस्तों को देवेंद्र पाल सिंह जादौन का सदर प्रणाम। साथियों इस पोस्ट में मैं जादौन राजपूत कहां रह रहे हैं और उन गांव में कौन-कौन से उप गोत्र या मिल कुल हैं इसकी जानकारी देने की कोशिश है अभी यह प्रयास अधूरा है लेकिन मैं इसे आप लोगों तक इसलिए ला रहा हूं ताकि इसमें और जानकारी का संबंध हो सकता है। आप इसमें अपनी गली और अपने ब्लॉक के होश से अपने गांव को देखें और अगर आपका गांव या उस गांव में आप का उप गोत्र या कुल नहीं है तो मुझे मेरे मोबाइल नंबर 9555387215 पर बताएं या इसी पोस्ट में कमेंट करें और अपना मोबाइल नंबर कमेंट करें दिया जिससे मैं आपसे कैसे बात करूँ अब जाऊं कि आप इसे देखें तो सबसे पहले अपना जनपद देखें कि उसके बाद उसका नीला अक्षर में ब्लॉक लिखा जाएगा तो उस ब्लॉक में भी गांव हैं वह सब आपके सामने आ जाएंगे। धन्यवाद। जनपद अलीगढ़ उत्तर प्रदेश ब्लॉक अकराबाद ब्लॉक चंदौस ब्लॉक खैर ब्लॉक जवां ब्लॉक धनीपुर ब्लॉक लोधा ब्लॉक इगल...