जादौन राजपूतों के उपगोत्र या कुल
जादौन राजपूतों के उप गोत्र और गांव दोस्तो इस पोस्ट में जादौन राजपूतों के उपगोत्र जो उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान में पाए जाते हैं उनको सूची बद्ध किया है आप अगर आप जादौन राजपूत हैं तो अपना गोत्र इस लिस्ट में देखें और नहीं है तो मुझे बताएं। लिस्ट में जिस उप गोत्र के सामने नीले रंग में वही गोत्र लिखा है उसे क्लिक करने पर पूरा पेज खुल जायेगा जिसमें उन सभी गांवों का विवरण है जहां ये गोत्र पाया जाता है।लिस्ट अभी तक मिली जानकारी के आधार पर है आगे जो भी जानकारी आएगी मैं उसे जोड़ दूंगा। लिस्ट ओपन करने के लिए बड़े और नीले अक्षरों में लिखे जादौन राजपूतों के गोत्र और गांव को क्लिक करें।