भूल सुधार
जबसे हुए अहीर यदुवंशी,
यदुवंशी जादौन हुए।
वह छा गए विकीपीडिया और गूगल पर,
ना जाने क्यों हम मौन हुए।
यह युद्ध अस्मिता का है यारों,
हम सब को लड़ना ही होगा।
कुछ को कलम उठानी होगी,
बाकी को समर्थन करना ही होगा।
है आज जन्मदिन कान्हा का,
आओ शपथ उठाएं हम।
यदुवंशी नहीं अहीर हो तुम,
मिलकर इन्हें बताएं हम।
डी पी सिंह जादौन
<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-6255259613147235"
crossorigin="anonymous"></script>
सभी जादौन भाइयों के समर्थन का आकांक्षी।
जवाब देंहटाएं