अखिल भारतीय जादौन क्षत्रिय फोरम (पंजी)

जय यदुवंश                                       जय श्री कृष्ण                                                                                                  

  







श्री कृष्ण जी                                        श्री बज्रनाभ जी 

अखिल भारतीय जादौन क्षत्रिय फोरम (पंजी)

नमस्कार साथियो
दोस्तो इस संगठन को बनाने का उद्देश्य समस्त भारत में रह रहे जादौन क्षत्रिय भाइयों को एक मंच पर लाना आपसी परिचय इतिहास की जानकारी एवं सामाजिक कुरीतियों के बारे में जानकारी देने जैसे विषयों को लेकर किया गया है। इन सभी उद्देश्यों को हम सब मिलकर प्राप्त करने की कोशिश करेंगे।
इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है हमें आपसी भेदभाव को और अपने निजी अहं को भुलाकर समाज के लिए कुछ करने की जरूरत है मुझे उम्मीद है कि आप सब का सहयोग इस कार्य के लिए मिलता रहेगा। संगठन के और विस्तार एवं समाज में जरूरतमंदों की यथासंभव मदद करने के लिए वित्तीय प्रबंधन के रूप में सदस्यों से आर्थिक सहयोग की अपेक्षा की जाती है इसके लिए अगर कोई सदस्य आजीवन सदस्यता लेना चाहते हैं तो मात्र 10000 रुपए की सहयोग राशि देकर वह आजीवन सदस्य बन सकते हैं जो सदस्य वार्षिक सदस्यता लेना चाहते हैं वह रुपए 500 की सहयोग राशि देकर वार्षिक सदस्य बन सकते हैं।
डी पी सिंह जादौन
गांव दरियापुर अलीगढ़ 
स्थाई निवास दिल्ली
राष्ट्रीय संयोजक अखिल भारतीय जादौन क्षत्रिय फोरम (पंजी)
संपर्क सूत्र 9555387215
Website: www.jadounkshatriya.org 
-------------------------------------------------------
संगठन के सदस्य आजीवन सदस्य और वार्षिक सदस्य 
नीले अक्षरों में लिखे हुए आजीवन सदस्य को क्लिक करोगे तो संगठन के आजीवन सदस्यों की फाइल खुल जाएगी और वार्षिक सदस्य को क्लिक करोगे तो वार्षिक सदस्य वाली फाइल खुल जाएगी
अन्य साथी जो लगभग 1000 की संख्या में व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े हुए हैं और लगभग 2800 कुटुंब पर जुड़े हुए हैं वह भी संगठन के सदस्य हैं संगठन में उनका भी स्वागत है उनका योगदान भी सराहनीय है 
-------------------------------------
पंजीकरण दस्तावेज
 MOA मैमोरंडम ऑफ अखिल भारतीय जादौन क्षत्रिय फोरम 
सर्टिफिकेट पंजीकरण सर्टिफिकेट 
आय कर धारा  80G , सैक्शन 12A में पंजीकृत
------------------------------------------
Logo -        

      
------------------------------------------
संगठन पदाधिकारी
मानद अध्यक्ष आजीवन सेवा निवृत कर्नल श्री शंकर पाल सिंह 
राष्ट्रीय संयोजक - डी पी सिंह जादौन, गांव दरियापुर अलीगढ़ 
 स्थाई निवास दिल्ली 
कोषाध्यक्ष - श्री देव राज सिंह, गांव सौंगरा अलीगढ़
स्थाई निवास दिल्ली 
कार्यकारिणी सदस्य - सभी आजीवन सदस्य 
--------------------------------------------------
संगठन की सदस्यता कैसे लें
Name of account holder  -
Akhil Bhartiya Jadoun kshatriya forum 
A/c no  120028237200
IFSC Code    CNRB0019108
Bank - Canara Bank
Branch Najafgarh 2, Delhi
ऊपर दिए गए संगठन के अकाउंट नंबर में आप अपनी वार्षिक रुपए 500 या आजीवन रुपए 10000 सदस्यता सहयोग राशि जमा करके संगठन में या मुझे सूचना दे सकते हैं।
डी पी सिंह जादौन 
राष्ट्रीय संयोजक - अखिल भारतीय जादौन क्षत्रिय फोरम (पंजी)
--------------------------------------------
संगठन का व्हाट्सएप ग्रुप अखिल भारतीय जादौन क्षत्रिय फोरम

संगठन का कुटुंब एप ग्रुप अखिल भारतीय जादौन क्षत्रिय फोरम

संगठन का फेस बुक ग्रुप अखिल भारतीय जादौन क्षत्रिय फोरम 

मेरा यूट्यूब चैनल जिस पर आप मेरी सम सामयिक विषयों पर कविताऐं एवं संगठन द्वारा अभी तक की गईं मीटिंगों के वीडियो साक्ष्य देख सकते हैं 


जादौन क्षत्रियों के गोत्र उपगोत्र

जादौन क्षत्रिय इतिहासकार -
1- श्री महावीर सिंह यदुवंशी गांव रनवारी जिला मथुरा
आपने जादौन इतिहास पर बहुत काम किया है एक बहुत ही विस्तृत किताब लिखी है जिसका नाम है यदुवंश का इतिहास आप लोग इसे पढ़ सकते हैं और अपने इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं साथ ही यह समाजिक समस्याओं पर भी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं अहीरों द्वारा हमारे उपनाम यादव को चोरी करने के बाद अब सीनाजोरी के खिलाफ न्यायालय में मुकदमे की पैरवी भी आप ही कर रहे हैं।
2- प्रोफेसर श्री धीरेंद्र सिंह गांव लढौता जिला हाथरस वर्तमान में राजस्थान में प्राचार्य हैं।
आपने यदुवंशी इतिहास पर बहुत ही गहन शोध किया है और अलग-अलग राजघरानों और रियासतों के बारे में काबिले तारीफ जानकारी उपलब्ध कराई है आपकी पुस्तक भी जल्दी ही आ जाएगी जिससे हम लोग लाभान्वित होंगे आपकी बहुत सारी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जादौन राजपूतों के गांव और उप गोत्र या कुल

एक ही कुल में विवाह की परंपरा

इतिहास की कुछ प्रमुख जौहर की घटनाएं